#Photos काशी में है CM योगी: समीक्षा बैठक कर विश्वनाथ मंदिर और दुर्गाकुंड पहुंचे मुख्यमंत्री, माता अन्नपूर्णा का कल करेंगे प्राण प्रतिष्ठा, 7 घंटे देर से पहुंच रही है शोभायात्रा...

अपने दो दिवसीय दौरे पर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे, वह विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। सोमवार को वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

#Photos काशी में है CM योगी: समीक्षा बैठक कर विश्वनाथ मंदिर और दुर्गाकुंड पहुंचे मुख्यमंत्री, माता अन्नपूर्णा का कल करेंगे प्राण प्रतिष्ठा, 7 घंटे देर से पहुंच रही है शोभायात्रा...
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की हुई सजावट और समीक्षा बैठक करते सीएम योगी।

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अपने वाराणसी दो दिवसीय दौरे के दौरान रविवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक की। इस दौरान उन्होंने शहर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर गुणवत्तापूर्ण कामों को समयावधि में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। सीएम ने इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर कार्यों की जानकारी ली। अफसरों को निर्देश दिया की कॉरिडोर का उद्घाटन होने के साथ ही सभी श्रद्धालुओं को सेवाएं मिलने लगे।

समीक्षा बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में नगरीय विकास मंत्री आशुतोष टंडन, मंत्री नीलकंठ तिवारी, मंत्री अनिल राजभर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, एडीजी वाराणसी जोन वृजभूषण, पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश, आईजी रेंज एस.के. भगत, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा सहित लगभग सभी मुख्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

की गई है भव्य सजावट

सजा बाबा काशी विश्वनाथ का दरबार

श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करते सीएम योगी आदित्यनाथ

कल के कार्यक्रम की जानकारी लेते सीएम योगी आदित्यनाथ

दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा देवी का दर्शन करके बाहर निकलते सीएम योगी

माता अन्नपूर्णा के प्रतिमा के आगमन और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भव्य सजावट और तैयारी की गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार की रात्रि बैठक के बाद श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन के बाद कल के कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीएम के सार्थक प्रयास से हमें माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा मिली है, उनके प्राण प्रतिष्ठा में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रहनी चाहिए। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा मंदिर पहुंचे, जहा माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा रात्रि विश्राम के लिए रखी जायेगी। सीएम के अचानक बने दुर्गाकुण्ड कार्यक्रम को लेकर अफसर हलकान रहे। वही माता अन्नपूर्णा की शोभायात्रा लागातर देर होते-होते करीब सात घण्टे की देर पहुंचने की उम्मीद है। 

सुबह 6 बजे शुरु हो जाएगा पूजा-पाठ

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि सुबह छह बजे से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा विद्वान ब्राम्हणों द्वारा शुरू हो जाएगी। वही सुबह 7 बजे दुर्गाकुंड से माता की प्रतिमा चलकर साढ़े 8 बजे तक विभिन्न मार्गों द्वारा विश्वनाथ मंदिर पहुचेगी। जहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माता का प्राण प्रतिष्ठा कराने के बाद सिगरा स्थित रुद्राक्ष सेंटर पहुंचेंगे, जहां धर्मगुरुओं के साथ संवाद करेंगे यहीं पर माता अन्नपूर्णा के प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद भी वितरण किया जाएगा।