नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक, जलीय तंत्र को बचाने का दिया संदेश...

Made aware through street play, message given to save aquatic system. लक्ष्य संस्था अभियान चलाकर लोगों को कचरा प्रबंधन और जलीय तंत्र के लिए जागरूक कर रही है।

नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक, जलीय तंत्र को बचाने का दिया संदेश...
लक्ष्य संस्था द्वारा पेश किया जा रहा नुक्कड़ नाटक।

वाराणसी,भदैनी मिरर I पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट ने आदमपुर स्थित आजाद पार्क में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जलीय तंत्र तथा काशी को स्वच्छ रखने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया I

 जिम्मेदारी किसकी नाटक में  कक्कड़ - फक्कड़ ने जहाँ प्रदूषित जल और नदी, तालाबों को दूषित करने में आम जनमानस का गैरजिम्मेदाराना तरीका दिखाया तो वही हवालदार मजनूं की भूमिका में दीपक सिंह ने जलीय तंत्र में प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को मनोंरजक तरीके से दिखाया और सिपाही के भूमिका में मोईन खान ने स्वच्छता का सन्देश दिया। साथ ही यह भी निवेदन किया कि कृपया अपने कूड़े कचरे एवं अपशिष्ट पदार्थों को घाट पर स्थित कूड़ेदानों मे डालें, प्लास्टिक के कचरे को नाली, नालों तथा नदियों में ना फेंके क्योंकि यह प्लास्टिक का कचरा इन नाली, नालों तथा नदियों को प्रदूषित करता है तथा इनसे होते हुए गंगा मइया तक पहुँचता है I 

इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने नुक्कड़ नाटक की सराहना की। नाटक के अंत में समाजसेवी सरोज ने कहा कि गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए आम नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी तथा प्लास्टिक को सही प्रकार से निस्तारण करने की आवश्यकता है I  जागरूकता कार्यक्रम में  लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी, राकेश सरोज , मनीष गुप्ता, विशाल सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I

यह भी पढ़े- घाटों पर पदयात्रा निकालकर स्वच्छ रखने का दिया संदेश, बच्चों ने की कूड़ेदान इस्तेमाल करने की अपील...