राष्ट्रवादी चिंतक मंच न्यास ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में वितरित किया राशन सामग्री...

राष्ट्रवादी चिंतक मंच न्यास ने बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में वितरित किया राशन सामग्री...

वाराणसी, भदैनी मिरर। समाजिक संस्था सामाजिक संस्था राष्ट्रवादी चिंतक मंच न्यास की ओर से गुरुवार को बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में फंसे लोगों में राशन सामग्री वितरित की गई। 
संस्था के प्रमुख राम कुमार गुप्ता ने कहा कि मां गंगा इस समय रौद्र रूप धारण की हुई है। गंगा का जलस्तर अब खतरे के निशान से ऊपर चला गया है। जिसके कारण निचले इलाकों में रह रहे लोगों के ऊपर आफत का संकट आ पड़ा है । खासकर वरुणा पार के निचले इलाके जैसे - कज्जाकपुरा, नक्खीघाट, कोनिया आदि जगह में रहने वाले लोग बाढ़ का संकट झेल रहे हैं । ऐसे में यथाशीघ्र बाढ़ पीड़ितों को मदद की जरूरत है। जिसे देखते हुए आगे भी हमारी संस्था लोगों की मदद करेगी ।

उन्होंने कहा कि आज दोहरे संकट की इस घड़ी में जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार निरंतर अपने काशी की जनता से बातें कर उनकी मुश्किलें दूर कर रहे है । यह आने वाले निकटतम भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा । इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी रामकिशुन, राम कुमार गुप्ता, कन्हैयालाल संगतानी, कुमारी प्रियंका सहित आदि लोग उपस्थित थे ।