L-1 कोचिंग के छात्रों ने लहराया जेईई मेन्स में परचम...
दुर्गाकुंड स्थित ख्यात कोचिंग एल-वन के छात्रों ने जेईई मेन्स में इतिहास रचा है. निदेशक ई. बृजेश सिंह ने कहा कि 29 अप्रैल को नए बैच की शुरुआत होगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एल-1 कोचिंग के छात्रों ने जेईई मेन्स फाइनल के परिणाम में इतिहास रचा. डायरेक्टर ई. बृजेश सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में छात्रों की सफलता की विस्तार से जानकारी दी. एल-1 कोचिंग के सफल छात्रों में प्रतीक्षा ने 340 रैंक, विशाल ने 351, शिवांश ने 676, दिया ने 1469, सोनल ने 1484, इशान ने 1830, अच्छे ने 2023, अभियांशु ने 2307, सुशान्त ने 2432, रोहन ने 2910, अविनाश ने 2921, आदित्य प्रताप ने 3101, अभिषेक ने 3786, प्रशान्त ने 4032 और सुभाजीत ने 4448 रैंक विभिन्न कैटेगरी में हासिल की.
निदेशक ने कहा कि एल-1 कोचिंग के कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन से मेहनती बच्चों ने अपना लक्ष्य हासिल किया. उन्होंने बताया कि कोचिंग में हर बच्चे की जरूरत के हिसाब से रणनीति बनाकर तैयारी कराई जाती है. निदेशक ने बताया कि जेईई मेन्स क्वालिफाई करने के बाद एडवांस्ड का लक्ष्य रखने वाले बच्चों को निःशुल्क तैयारी कराई जाएगी. कोचिंग का अगला बैच 29 अप्रैल से शुरू होगा. पत्रकारवार्ता में डायरेक्टर दीपक जाजू, नागेन्द्र सिंह, अरुण तिवारी, सोनू सिंह और अम्बुज तिवारी मौजूद थे.