BHU : एबीवीपी ने की विश्वविद्यालय पुनः खोलने की मांग को लेकर कुलपति को सौपा पत्रक...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विश्वविद्यालय को पुनः खोलने के मांगों संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। मांगों को लेकर छात्र केंद्रीय कार्यालय पहुंचे और वहां धरना शुरू कर दिया।कैंटीन,लाइब्रेरी की क्षमता बढ़ाने और दक्षिण परिसर में फीस वृद्धि के मुद्दे को लेकर केंद्रीय कार्यालय पर धरना दिया छात्रों की मांग थी की विश्वविद्यालय को पुनः पूर्व की तरह खोला जाए ।

BHU : एबीवीपी ने की विश्वविद्यालय पुनः खोलने की मांग को लेकर कुलपति को सौपा पत्रक...

वाराणसी भदैनी मिरर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विश्वविद्यालय को पुनः खोलने के मांगों संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। मांगों को लेकर छात्र केंद्रीय कार्यालय पहुंचे और वहां धरना शुरू कर दिया।कैंटीन,लाइब्रेरी की क्षमता बढ़ाने और दक्षिण परिसर में फीस वृद्धि के मुद्दे को लेकर केंद्रीय कार्यालय पर धरना दिया छात्रों की मांग थी की विश्वविद्यालय को पुनः पूर्व की तरह खोला जाए ।

विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अध्यक्ष अधोक्षक पांडे ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले वर्ष देश भर में लॉक डाउन तक लगा था । परंतु  अब देश एक बेहतर स्थिति में है और कोरोना से अंतिम जंग लड़ रहा है वर्तमान समय में देश के  अनेको विश्व विद्यालय में पठन-पाठन सुचारु रुप से शुरू हो गया है। ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन को अब विश्वविद्यालय को पुनः खोलने हेतु प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों पर मानसिक  बोझ ना पड़े

 वहीं  विभाग सह संयोजक अभय प्रताप सिंह ने कहा कि आज देश भर में अनेकों विश्वविद्यालय खुल चुके हैं खेल के स्टेडियम तथा सिनेमा हाल भी खुल रहे हैं । ऐसी स्थिति में घरों पर बैठ विद्यार्थी खासकर ग्रामीण क्षेत्रीय विद्यार्थी मानसिक दबाव का सामना कर रहे हैं आगामी नेट जेआरएफ परीक्षा अंतिम वर्ष की परीक्षाएं तथा विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के मद्देनजर विश्वविद्यालय को पुनः खोलने की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए ।प्रदर्शन के दौरान रत्नेश त्यागी,राहुल , सुयज्ञ,सौरभ , पल्लव ,सुमन, शुभम ,अभिनव शंकर, साक्षी सिंह शाम्भवी के साथ और भी  छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

https://youtu.be/0gr4t6DXxoM