गुजरात की तरह UP में भी व्यापारियों को लाभ देने की मांग, सरकार को भेजा पत्र...
वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस के व्यापारियों ने भी यूपी में गुजरात की तरह स्थल कर और बिजली के फिक्सड कर में छूट की मांग की है। इसको लेकर भारतीय औद्योगिक व्यापार एसोसिएशन ने राष्ट्रपति, पीएम और सीएम को पत्र भेजा है।
भारतीय औद्योगिक व्यापार एसोसिएसन के अध्यक्ष रणजीत केशरी ने कहा कि जिस प्रकार गुजरात सरकार ने वहां के व्यापारियों के लिए बिजली के फिक्स्ड चार्ज व तमाम प्रकार के सरचार्ज को माफ किया है। उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी ये सभी लाभ व्यापारियों को मिलने चाहिये। हमारी मांग है कि व्यापारिक संबंधित जो भी समस्याएं हैं, उसे सीएम योगी अपने संज्ञान में लेकर उसका तत्काल निवारण करें।
रणजीत केशरी ने कहा कि व्यापारियों ने कोरोना काल में सरकार की हर संभव मदद करने की कोशिश की है। हमने इस संबंध में डीएम को राष्ट्रपति के नाम और पीएम मोदी व सीएम योगो को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि कहने को तो प्रदेश में तमाम तरह की योजनाएं आ रही हैं, पर उस स्तर पर व्यापारियों की मदद नहीं हो रही है।
इस दौरान रणजीत केशरी राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनूप कुमार जायसवाल, आशुतोष वर्मा, मानवेंदर सिंह बग्गा, मधुकर पांडे, विकास तिवारी अभिशेक सोनकर (बन्टी), जिया लाल सोनकर विजेन्द्र सोनकर, प्यारेलाल सोनकर, सीताराम केशरी इरफान बेग, पप्पू सोनकर, केशव सोनकर, मनोज केशरी, रघु मिश्र, सोनू केशरी, राजू यादव, रंजीत पटेल, बलवंत सिंह, सौम्या सिंह मौजूद रहे।