काशी विश्वनाथ कॉरिडोर: हादसे में मृत और घायल मजदूरों के परिजनों को आर्थिक मुआवजे का एलान, कम्पनी भी आया आगे...
वाराणसी, भदैनी मिरर। ललिता घाट पर जर्जर पड़े गोयनका छात्रावास के ढ़हने से आठ मजदूरों के घायल के बाद शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल में दो मजदूरों के मौत की पुष्टि कर दी गई। जिसके बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर धाम के निर्माण में लगी कम्पनी पीएसपी और मंदिर प्रशासन ने आर्थिक मदद की घोषणा की है।
मूल खबर पढ़े- हादसे में दो मजदूरों की मौत, आधा दर्जन घायल...
https://bhadainimirror.com/BigNews-Big-accident-in-Kashi-Vishwanath-Dham-two-laborers-killed-half-a-dozen-injured-due-to-collapse-of-dilapidated-house
मुख्य कार्यपालक सुनील वर्मा ने कहा कि मृतक मजदूरों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके शवों को उनके निवास स्थान भेजने की कार्यवाही चल रही है। इसके साथ ही मृतक परिजनों को 5 लाख जिसमें तीन लाख कम्पनी पीएसपी की ओर से और दो लाख मंदिर प्रशासन की ओर से मुआवजा का एलान किया गया है। इसके साथ ही घायल मजदूरों को 50 हजार जिसमें 25 हजार कम्पनी और 25 हजार मंदिर प्रशासन द्वारा दिया गया है।