...जब निशाना लगाते दिखे SSP, और दंगा उपकरण लेकर दौड़ पड़े पुलिसकर्मी

...जब निशाना लगाते दिखे SSP, और दंगा उपकरण लेकर दौड़ पड़े पुलिसकर्मी

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कप्तान अमित पाठक और आईपीएस आदित्य लांग्हे जब आंसू गैस के बंदूक से निशाना लगाते दिखे तो पुलिसकर्मियों ने दंगा नियंत्रण उपकरण लेकर दौड़ पड़े। भीड़ नियंत्रण के लिए घुड़सवारी का एसपी सिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी के साथ अभ्यास किया गया। यह नजारा शुक्रवार को एसएसपी के नेतृत्व में वाराणसी पुलिस लाइन्स में दिखी। राजपत्रित अधिकारी, थानेदार सहित स्पेशल क्यूआरटी की टीम मौजूद रही।


शुक्रवार को पुलिस लाइन्स पहुंचे पुलिसकर्मियों के परेड का एसएसपी ने निरीक्षण किया। परेड के बाद  स्पेशल क्यूआरटी टीम के पुलिसकर्मियों द्वारा बलवा नियंत्रण का अभ्यास किया गया। इस दौरान एसएसपी अमित पाठक ने बलवा नियंत्रण के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण और जरूरी बारिकियों को बताया साथ ही महत्वपूर्ण शस्त्रों के विषय में भी बताया। सभी इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों ने बलवा नियंत्रण अभ्यास को किया। उक्त के दौरान घुड़सवार पुलिस द्वारा भी भीड़ नियंत्रण का अभ्यास किया गया।