दिव्यांगों ने खेला क्रिकेट टूर्नामेंट, व्हीलचेयर पर बैठ भाजा बल्ला...
वाराणसी/भदैनी मिरर। सिगरा स्टेडिम में शुक्रवार को स्वर्गीय राजित प्रसाद यादव मेमोरियल व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया।
वाराणसी की संभव-पैरा स्पॉर्ट्स एकेडमी और किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर के दिव्यांग खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में पूरे जोश साथ इसमे प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में व्हीलचेयर पर बॉलर, बैट्समैन और फील्डर्स को मंझे हुए खिलाड़ी की तरह देखकर सभी आश्चर्यचकित हो उठे और पूरे स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह पहला ऐसा अनूठा मौका है जब वाराणसी में व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
अयोजको ने बताया कि समाज के लिए यह प्रतियोगिता एक संदेश है कि यदि मन में जोश और जज्बा हो तो जीवन मे कुछ भी मुश्किल नहीं होता व्हीलचेयर पर बैठे दिव्यांग भी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। दिव्यांगों की इस प्रतिभा को उभारने के लिए हम समय समय पर ट्रायल करते हैं और सभी दिव्यांगों से आह्वान है कि वो आएं और क्रिकेट खेलें।
वहीं यूपी डीसीए के अध्यक्ष सुमित सिंह ने दिव्यांगों की इस प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि पहले इन्हे विकलांग कहा जाता था पर प्रधानमंत्री ने उन्हें दिव्यांग का नाम दिया। आज व्हीलचेयर क्रिकेट के माध्यम से हम ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ये दिव्यांग लोग भी किसी से भी कम नहीं है।