स्टेट किक बॉक्सिंग में काशी के सुधीर सक्सेना ने जीता स्वर्ण पदक, हरियाणा में हुई थी प्रतियोगिता...

स्टेट किक बॉक्सिंग में काशी के सुधीर सक्सेना ने जीता स्वर्ण पदक, हरियाणा में हुई थी प्रतियोगिता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके बनारस के सुधीर सक्सेना ने हरियाणा के फरीदाबाद में हुए स्टेट किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रोहतक के संजीत को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनके इस सफलता पर वाको इंडिया किक बॉक्सिंग के प्रेसिडेंट संतोष अग्रवाल ने उन्हें बधाई दी। यह प्रतियोगिता 31 जुलाई से 01 अगस्त तक चला था। सुधीर बनारस स्थित रोहनिया में रहते है, वर्तमान समय में वह दिल्ली में रह रहे है और एक बैंक में कार्यरत है। सुधीर ने बातचीत में बताया कि वह अब गोवा में होने वाले राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। 


बताते चले कि, एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे सुधीर ने परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर न होने के बावजूदअपनी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के साथ लोहा लेते हुए भारत के लिए 1 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीता है। अंतरराष्ट्रीय खेल किक बॉक्सिंग जिसमें भारत की पहुंच आज तक दुर्लभ देखी गई है, ऐसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में विश्व चैम्पियनशिप और एशियन चैंपियनशिप के सदस्य सुधीर सक्सेनानभारत के लिए विश्व स्तर पर एक गौरवपूर्ण भूमिका के किरदार हैं।


12 राष्ट्रीय पदकों और 40 से अधिक राज्य स्तर के विभिन्न पदकों के विजेता रहे सुधीर आज भी खेल के प्रति लगनशील और देश के लिए समर्पित उदाहरण के रूप में संघर्षरत हैं। विभिन्न देशों में भारत का परचम लहराते आए सुधीर के बारे में भारत के किक बॉक्सिंग के कोच कुलदीप चौधरी का कहना है कि सुधीर के हाथों में बचपन से ही भरपूर और गजब की ताकत बरकरार है और उनके हाथों के पंचो का कोई जवाब नहीं।