ओलंपिक में गोल्ड जितने पर जनसत्ता दल लोकतांत्रित कार्यालय में जश्न...

ओलंपिक में गोल्ड जितने पर जनसत्ता दल लोकतांत्रित कार्यालय में जश्न...

वाराणसी, भदैनी मिरर। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में जेवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) द्वारा किए गए कमाल के परफॉर्मेंस से  भारत को मिले गोल्ड मेडल का जश्न जनसत्ता दल लोकतांत्रिक महानगर व जिला कार्यालय में मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुह मीठा कराते हुए कहा कि भारत के युवा अब खेल के क्षेत्र में पुराने सभी रिकार्ड ध्वस्त करते हुए देश का झंडा गाड़ रहे है।


इस दौरान महानगर अध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने कहा कि ओलंपिक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारत को एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल मिला है। इस मेडल के साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में 7 मेडल आए हैं जिससे एक रिकॉर्ड बन गया है। ओलंपिक में पहली बार भारत को 7 मेडल मिले हैं। काशी के लाल ललित उपाध्याय ने देश के साथ बनारस का नाम रौशन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मांग करते है जो भी युवा खेल के क्षेत्र में जिला और फिर राज्य स्तर पर बेहतर कर रहे है सरकार उन्हें सहयोग करें।