आल इंडिया रोटी बैंक ट्रस्ट के संस्थापक किशोरकांत की मनाई गई जयंती, संस्मरण याद कर वक्ता हुए भावुक...
वाराणसी, भदैनी मिरर। आल इंडिया रोटी बैंक ट्रस्ट के संस्थापक व अध्यक्ष स्व. किशोरकांत तिवारी की जयन्ती का गुरुधाम कालोनी स्थित एक रेस्टोरेंट आयोजन किया गया। इस दौरान समाजसेवी, अधिवक्ता, व्यापारी, और बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहा। ख्यात समाजसेवी किशोरकांत की यादों को साझा कर सभी के आंखों से आंसू छलक उठा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सह प्रान्त कार्यवाह डा राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि समाज में मानवीय संवेदना के दम पर ही हम सबने मिलकर कोरोना जैसी बीमारी से लड़ाई लड़ी। किशोरकांत तिवारी मानवीय संवेदना की मिसाल थे।
वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा अजीत सैगल वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि कोई भी अन्न का एक दाना भी न फेकें न ही बरबाद करें क्योंकि यही अनाज किसी का पेट भी भर सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रौद्योगिकी संस्थान के अवकाश प्राप्त प्रो अजीत नारायण त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम में योगिता तिवारी, कविता मालवीय, नेहा दूबे, अमन कबीर, साधना पाण्डेय, बीना सिंह , पूजा श्रीवास्तव, अमर कुमार सिंह, प्रतिभा सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, संजू, सुधांशु, श्लोक, पूजा कनौजिया, सविता त्रिपाठी, अतुल, नितेश को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन विवेक शंकर तिवारी पूर्व अध्यक्ष दी सेन्ट्रल बार एसोसिएशन ने किया।
स्वागत रामेश्वर तिवारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्टी निहारिका तिवारी ने दिया। इस अवसर पर डा अत्रि भारद्वाज महामंत्री काशी पत्रकार संघ, प्रभन्जना त्रिपाठी, पारूल, करूणाकान्त तिवारी, सरोज तिवारी, प्रीति उपाध्याय, शैलजा, समाजसेवी नवीन रूपानी, वेस इंडिया के निदेशक डा राजेश श्रीवास्तव, श्रीपति मिश्र, रामेन्द्र मिश्र, नितेश कुमार, प्रभात जैन, अंकित शर्मा, गौरव आदि उपस्थित रहे ।