स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे आन्दोलनरत दिव्यांग छात्र, सड़क पर चल रहे धरने से जनता परेशान, छात्रों का आरोप हमारी पीड़ा कोई नहीं समझ रहा

स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे आन्दोलनरत दिव्यांग छात्र, सड़क पर चल रहे धरने से जनता परेशान, छात्रों का आरोप हमारी पीड़ा कोई नहीं समझ रहा

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्धविद्यालय में कक्षा नौ से 12 तक के बंद हुए पठन-पाठन  को सुचारु रुप से संचालन की मांग को लेकर लंबे समय से दुर्गाकुंड मंदिर के बाहर बैठे छात्र स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। इसके लिए छात्रों ने काशी की जनता और सामाजिक संस्थाओं से समर्थन देने की मांग की है। सड़क जाम कर धरने पर बैठे अन्धविद्यालय के छात्रों के कारण अब जनता की समस्या बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा बाहर से आने वाले  बीएचयू के मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों के पास ग्राहकों का भी आना कम हो गया है। 


अमर शहीदों की कुर्बानी को करना चाहते है याद


विकलांग अधिकार संघर्ष समिति के अभय कुमार शर्मा ने बताया कि हम जिस संस्था में पढ़ते थे वह बंद है और बच्चों के लिए किसी भी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा रहा है। हमारे अमर शहीदों की कुर्बानी को हम याद करना चाहते हैं इसलिए हम काशी के जनता और सभी समाजसेवियों से निवेदन करते हैं कि वह हमारे धरना स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या के साथ आए और हमारे कार्यक्रम को सफल बनाएं।ताकि हम उन वीर सपूतों को हृदय की गहराइयों से याद कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें। 


वह हमें दीनता की तरफ ले जा रहे


विद्यालय के वर्तमान छात्र यशवंत ने बताया कि सरकार हमें दिव्यांग कह रही है मगर असल बात यह है कि वह हमें दीनता की तरफ ले जा रही है। आजाद भारत में हमारे देश के लोग शासन कर रहे हैं किंतु उनका बर्ताव अंग्रेजों के तरह ही है अगर ऐसा न होता तो वह इस मुद्दे को गंभीरता से लेते और हमारी हक की लड़ाई में हमारे साथ होते हमारा विद्यालय दिलाते। आरोप लगाया कि सरकार की कोई संवेदना भी हमारे साथ नहीं है।