BLW में लगी आग: शार्ट सर्किट से विद्युत पैनल में लग गई थी आग, नुकसान का कराया जा रहा आंकलन

BLW में लगी आग: शार्ट सर्किट से विद्युत पैनल में लग गई थी आग, नुकसान का कराया जा रहा आंकलन

वाराणसी,भदैनी मिरर।  बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के मेन रिसीविंग स्टेशन भवन के विद्युत पैनल में बुधवार को आग लगने से अफरा तफरी मच गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ने कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है।  

वहीं कर्मचारियों ने बताया कि एमआरएस से कारखाना और परिसर के आवासों में बिजली की सप्लाई की जाती है। आग लगने से कर्मचारियों के शिफ्ट या आपातकाल में बजने वाला सायरन भी बंद हो गया था। इसके साथ ही कारखाने के अंदर की विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। आग लगने की वजह से आई गड़बड़ी को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।

वहीं सूचना पर  पीसीएमई अमिताभ, उप मुख्य विद्युत अभियंता केएन सिंह, सीईईएसई एमके गुप्ता, सीएमईएसई सुनील कुमार और आरपीएफ के अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारी भी पहुंचे। घटना के संबंध में  जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आग विद्युत पैनल में लगी थी।  उन्होंने बताया कि नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए मुकम्मल उपाय किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी सितंबर महीने में BLW के प्रशासनिक भवन के यांत्रिक कार्मिक कार्यालय में आग लग गई थी। आग लगने के कारण कुछ फाइलें जल गई थी।