देर रात भीड़ गए BHU एलबीएस के छात्र और रुईया के रेजिडेंट, दो घायल, पुलिस ने मामला कराया शांत

देर रात भीड़ गए BHU एलबीएस के छात्र और रुईया के रेजिडेंट, दो घायल, पुलिस ने मामला कराया शांत

वाराणसी, भदैनी मिरर। गाड़ी ओवरटेक करने के चक्कर में शुक्रवार की देर रात काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एलबीएस हॉस्टल के छात्रों और रुइया हॉस्टल में रहने वाले रेजिडेंट के बीच मारपीट हो गई। आरोप है कि दोनों पक्षों से एक-एक लोग घायल हुए है। घायलों का प्राथमिक इलाज ट्रामा सेंटर में कराया गया। वहीं देर रात ट्रामा सेंटर पर सैकड़ों छात्र पहुंच गए। छात्रों के विरोध को देखते हुए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है।


बताया जा रहा है कि रास्ते में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर हुई मारपीट में दोनों तरफ से एक-एक लोग घायल हैं। घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में कराया गया। जानकारी के मुताबिक, एलडी गेस्ट हाउस के पास एलबीएस हॉस्टल के छात्र आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आईएमएस की तरफ से रुइया हॉस्टल जा रहे रेजिडेंट से गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर कहासुनी शुरू हुई। धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।


सूचना पाकर मौके पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया। जहां एक रेजिडेंट को चोट आई है, वहीं दूसरे पक्ष से भी एक छात्र घायल है। घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव बन गया। लंका पुलिस ने बताया कि अभी तक कोई दोनों पक्षों से लिखित शिकायत नहीं आई है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों से बातकर मामला शांत कराया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।