नकली शराब का कर रहे थे कारोबार: क्राइम ब्रांच और फूलपुर पुलिस ने 6 को पकड़ा, स्प्रिट और यूरिया बरामद...
वाराणसी,भदैनी मिरर। फूलपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब का निर्माण करने और बेचने वाले 6 लोगों को फूलपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आवश्यक और विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली कि फूलपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर बाजार निवासी अरविंद चौरसिया अवैध शराब बनाता है तथा उसे बेचने के साथ ही अवैध शराब बनाने से संबंधित सामग्री भी लोगों को सप्लाई करता है।
मुखबीर की निशानदेही पर टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करते हुए उसके घर से स्प्रिट, ढक्कन, यूरिया, नकली क्यूआर कोड, प्लास्टिक की शीशी बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त अरविंद चौरसिया की निशानदेही पर चोलापुर थाना क्षेत्र के भोपापुर गांव निवासी सूरज जायसवाल और संदीप जायसवाल। सिंधोरा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी अवधेश मौर्य और प्रभु नारायण मौर्य तथा कैंट थाने के फुलवरिया निवासी शुभम मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये सामग्री पुलिस टीम द्वारा की गयी बरामद पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 94 शीशी अवैध देशी शराब, 9037 वैध देशी शराब, 927 पीस नकली ढक्कन, 1117 नकली क्यूआर कोड, 55 लीटर स्प्रिट, एक अल्कोहलमीटर, एक परखनली, दो किलो यूरिया आदि बरामद किया।