भाई के हत्याकांड में जिरह के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक अजय राय, नहीं हो सकी सुनवाई...

Former MLA Ajay Rai reached court amid tight security for cross-examination in brother's murder case, hearing could not be held. कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व विधायक अजय राय अपने भाई अवधेश राय हत्याकांड में जिरह के लिए कोर्ट पहुंचे.

भाई के हत्याकांड में जिरह के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट पहुंचे पूर्व विधायक अजय राय, नहीं हो सकी सुनवाई...
कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट जाते पूर्व विधायक अजय राय।

वाराणसी, भदैनी मिरर। कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को पूर्व विधायक अजय राय अपने भाई अवधेश राय हत्याकांड में विशेष न्यायाधीश (एमपी-एमएलए कोर्ट) सियाराम चौरसिया की अदालत में पेश हुए।अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी और अगली तिथि 3 मई नियत की गई है। 

लहुराबीर क्षेत्र में पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय को उनके गेट के सामने 3 अगस्त 1991 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।प्रकरण में अवधेश राय के भाई अजय राय ने पूर्व विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, भीम सिंह, कमलेश सिंह और राकेश न्यायिक समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे में गुरुवार को अदालत ने पूर्व विधायक को सम्मन के जरिये अदालत में जिरह के लिए पेश होने का आदेश दिया था। इसके साथ ही चेतगंज थाने की पुलिस को कड़ी सुरक्षा में उन्हें कोर्ट लाने और ले जाने का आदेश दिया था।
आदेश के क्रम में अजय राय अपने अधिवक्ता अनुज यादव और विकास सिंह के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदालत में पहुंचे। मगर, गुरुवार को बनारस बार एसोसिएशन के संविधान संशोधन के लिए हो रहे मतदान के कारण अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत थे। इस वजह से मुकदमे में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने अब मुकदमे में सुनवाई के लिए 6 मई की तिथि नियत कर दी है।