गरीब और पिछड़े परिवारों के लिए लक्ष्य ने शुरु किया कम्प्यूटर, स्टिचिंग और टेलरिंग शिक्षा की शुरुआत...
Lakshya started computer stitching and tailoring education for poor and backward familiesगरीब और पिछड़े परिवारों के लिए लक्ष्य ने शुरु किया कम्प्यूटर, स्टिचिंग और टेलरिंग शिक्षा की शुरुआत...
वाराणसी, भदैनी मिरर। लक्ष्य - ए सोसायटी फॉर सोशल एंड इन्वायरनमेंटल डेवलपमेंट ने भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंसेज, दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ मिलकर से रेज़ आफ होप इन्स्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन एवं रेज़ आफ होप इन्स्टीट्यूट ऑफ स्टिचिंग एंड टेलरिंग की शुरूआत की। इस सेन्टर को खोलने का मुख्य उद्देश्य गोला डेयरी द्वारका तथा इसके आसपास के क्षेत्र में रह रहे गरीब एवं पिछड़े परिवार के बच्चों व बच्चियों और युवाओं को प्रशिक्षण देना है। जिससे कि उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
रेंज आफ होप इन्स्टीट्यूट के अन्तर्गत दोनों सुविधाओं का उद्घाटन भास्कराचार्य कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ सत्यम एवं सोनम ने किया। इस दौरान उन्होंने लक्ष्य संस्थान के लाभार्थी बच्चों एवं महिलाओं को कंप्यूटर साक्षरता तथा सिलाई और सिलाई प्रशिक्षण से होने वाले लाभों के बारे में बताया।
लक्ष्य के संस्थापक एवं सीईओ सुमंत शेखर ने अंगवस्त्र तथा तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रेम शर्मा, सरिता, रानी सिंह, प्रमिला, पिंकी आदि लोग उपस्थित रहे।