Photo उच्चतम निशान की ओर गंगा: खतरे के निशान से 1.04 मीटर ऊपर बह रही जान्हवी, सीएम का आज दौरा

Photo उच्चतम निशान की ओर गंगा: खतरे के निशान से 1.04 मीटर ऊपर बह रही जान्हवी, सीएम का आज दौरा

वाराणसी, भदैनी मिरर। एक तरफ बढ़ते गंगा के जलस्तर और दूसरी ओर आसमान से हो रही आफत की बरसात ने गंगा और वरुणा के तटवर्ती लोगों की चिंता बढ़ा दी है। गंगा अब शहर की ओर रुख कर चुकी है। गंगा और सहायक नदियों के उफनाने से ताल-तलैया, पोखरा, कुंड-सरोवरों में भी पानी लबालब भर चुका है।


 केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार 12 अगस्त को सुबह 8 बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 72.30 मीटर पर था। खतरे के निशान से 1.04 मीटर ऊपर बह रही गंगा। धीरे-धीरे बाढ़ के उच्चतम निशान की ओर बढ़ रही है। बाढ़ का उच्चतम बिंदु 73.901 मीटर है।

जिले के 50 से ज्यादा क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है। गंगा के किनारे बस्तियां डूब गई हैं। सामनेघाट क्षेत्र में सड़कों पर पानी आ गया है। दशाश्वमेध घाट से गोदौलिया की ओर पानी बढ़ चला है। मणिकर्णिका घाट पर गलियों में पानी भर गया है। नाव से शव घाट तक जा रहे हैं। मंदिर के छत पर शवदाह हो रहा है। ऐसे ही हालात हरिश्चंद्र घाट का भी है। सबसे ऊंची सीढ़ी पर दाह संस्कार किया जा रहा है। वरुणा नदी के किनारे के पुराना पुल, सरैंया, पुलकोहना, शैलपुत्री, लक्खीघाट, ढेलवरिया, चौकाघाट, हुकुलगंज, वरुणा पुल आदि इलाके में पानी भर गया है। नदी से जुड़े नाले भी ऊफान पर हैं।


सीएम योगी आज बनारस में


सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार की दोपहर बनारस पहुंचेंगे। बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे। हवाई निरीक्षण के साथ ही सीएम इलाकों का बोट द्वारा स्थलीय निरिक्षण भी कर सकते हैं। सीएम बाढ़ प्रभावि‍त लोगों से मुलाकात के साथ ही राहत सामग्री भी वि‍तरि‍त करेंगे।