मदद को आगे आया होप वेलफेयर ट्रस्ट, कुष्ठ रोगियों में वितरित किया राशन सामग्री...

मदद को आगे आया होप वेलफेयर ट्रस्ट, कुष्ठ रोगियों में वितरित किया राशन सामग्री...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिर्जापुर में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के बाद होप वेलफेयर ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमण काल के आपदा में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित कर मददगार साबित हो रहा है। कोरोना की पहली लहर में भी होप वेलफेयर ट्रस्ट ने नाविकों और गरीब वर्ग के लोगों में पूरे लॉकडाउन राशन सामग्री वितरित किया था।

 मंगलवार को होप वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा गूंज संस्था दिल्ली के सहयोग से 200 कुष्ठ और जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री मुहैया कराया गया। जिसमें मुख्य रुप से काशी कुष्ठ रोगी आश्रम और संकटमोचन कुष्ठ रोगी आश्रम में राशन किट का वितरण किया गया। इस लॉकडाउन और कोरोना के कारण कुष्ठ रोगियों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुकी है, कुष्ठ रोगियों के प्रधान शंभू ने बताया कि बहुत मुश्किल से गुजारा हो पा रहा है। होप वेलफेयर ट्रस्ट के तरफ से सभी कुष्ठ रोगियों के परिवारों की सूची बनाकर उन्हें राशन सामग्री दिया गया।


 होप वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव दिव्यांशु उपाध्याय ने बताया कि जरुरतमन्दो के लिए लगातार राशन की व्यवस्था कराई जा रही है, जिसमे 10 किलो चावल, 2किलो दाल, 2 किलो चना, 2 किलो गुड़, नमक, 1लीटर तेल, मसाला, हल्दी पैकेट, मिर्ची पैकेट, शामिल है। होप संस्था की तरफ से तरफ से अध्यक्ष रवि मिश्रा, सचिव दिव्यांशु उपाध्याय के साथ-साथ अभय, श्यामाकांत सुमन, विकाश दीक्षित मौजूद थे।