PM कार्यक्रम को लेकर CP ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, शहर की सीमाओं और सार्वजनिक स्थानों पर हो चेकिंग...
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर (CP) ने अधीनस्थों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा बैठक की। पुलिस कमिश्नर ने दोनों डीसीपी (काशी और वरुणा) से कहा कि भले ही पीएम के कार्यक्रम कमिश्नरेट क्षेत्र में नहीं है, लेकिन हमें तैयारियां पूरी करनी है। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नही होनी चाहिए।
सीपी ने कहा कि आज शाम से लेकर पीएम के वाराणसी रहने तक सभी विंग को एलर्ट मोड़ पर रखा जाए। एलआईयू अराजकतत्वों पर नजर रखें और अधिकारियों को छोटी-छोटी सूचनाएं दें। रविवार की शाम से शहर की सीमाओं पर प्रभावी चेकिंग शुरु कराई जाए जो निरंतर पीएम के दिल्ली उड़ान भरने तक लगातार चलती रहे।
सीपी ने निर्देशित किया है कि सभी असामाजिक तत्वों पर प्रिवेंटिव किए जाएं। आज शाम से ही सार्वजनिक स्थलों पर गहनता से चेकिंग किए जाए। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सोमवार सुबह 6 बजे से सभी एसएचओ और चौकी प्रभारी भ्रमण शील रहकर अपने इलाके में जाम लगने नही देंगे।