अचानक भ्रमण पर निकल पड़े SSP तो विभाग में मचा हड़कंप, फिर अंकल बन बच्चों संग खेला बैडमिंटन...

अचानक भ्रमण पर निकल पड़े SSP तो विभाग में मचा हड़कंप, फिर अंकल बन बच्चों संग खेला बैडमिंटन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंगलवार की रात अचानक एसएसपी अमित पाठक नगर भ्रमण पर निकले तो विभाग में हड़कम्प मच गया। एसएसपी के लक्सा पहुंचने की खबर मिलते ही आस-पास के थानेदारों की गश्त बढ़ गई, चौकी प्रभारियों और फैंटम दस्ते के हूटर तेज हो गए। रमापुरा में ऑटो-टोटो वालों के बेतरतीब खड़े होने से जाम की स्थिति देख एसएसपी ने तत्काल कार्यवाई के निर्देश दिए। पैदल चल रहे सादे कपड़े नीले टीशर्ट में एसएसपी अमित पाठक को जनता तब पहचानी जब उनके साथ पुलिसकर्मियों को देखा। एसएसपी खुद शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया तो कई दुकानों में बीयर-शराब पीते लोग पकड़े गए, जिसे कप्तान ने थाने भेजवाया। एसएसपी ने मातहतों को सख्त रुप से कहा कि हर हाल में यह सुनिश्चित कर ले कि सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन हरगिज न हो, शाम को जाम की स्थिति कत्तई न बने। सडकों पर अतिक्रमण कर खड़ा रहने वाले ऑटो-टोटो के विरुद्ध कार्यवाई करें।


उसके बाद एसएसपी दशाश्वमेध घाट जा पहुंचे, जहा उन्होंने बच्चों से वीवीआईपी मूवमेंट खत्म होने के बाद बैडमिंटन और रैकेट देने का वादा किया था। समाज के कमजोर वर्ग के बच्चो को खेलकूद, पढ़ाई कराने वाली अविरल गंगा स्पोर्ट्स के बच्चों ने जब एसएसपी अंकल को देखा तो उनके खुशी का ठिकाना न था। आज एसएसपी अंकल ने दो बैग भरे खेलकूद की सामग्री संग आये थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों संग बैडमिंटन भी खेला। साथ ही बच्चों को बैडमिंटन, रैकेट, नेट, बैट-बाल, कापी, पेन पेन्सिल भी दिया। एसएसपी अंकल ने बच्चो से कहा खूब मेहनत से पढ़ाई करो और खूब लगन से खेलों। इस दौरान वह बच्चों संग सीढ़ियों पर बैठकर फोटो भी खिंचवाए।