PM का वाराणसी दौरा: अब 1 घंटे का ही बन रहा प्रोग्राम, SPG ने खींचा फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था का खांका, तैयारियां देखने आज आ रहें है CM...
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मेहंदीपुर (मिर्जामुराद) में 25 अक्टूबर के जनसभा को लेकर शहर में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम आ गई है। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर वह रुट देखने के अलावा वह सभास्थल मेहंदीपुर (मिर्जामुराद) में बन रहे मंच का निरीक्षण किया। एसपीजी एडीजी ने अधिकारियों संग मैराथन बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के एक-एक बिंदुओं पर चर्चा की। एसपीजी ने सड़क मार्ग से पीएम के आने की अनुमति नहीं दी, जिसके कारण अब सभास्थल पर मंच से 400 मीटर दूर हेलीपैड पर उतरेंगे, जिसकी तैयारी जोरों पर है।
आवागमन रहेगा ठप्प
मिली जानकारी के मुताबिक अब पीएम का वाराणसी में एक घण्टे का ही कार्यक्रम बन रहा है। पीएम सिद्धार्थनगर से हेलीकाप्टर से सीधे जनसभा स्थल पर पहुचेंगे। सभा के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जाएंगे। हालांकि फाइनल प्रोटोकॉल अभी जिला प्रशासन को नही मिला है। पीएम की सभा से पहले रिंग रोड पर आवागमन सुरक्षा के लिहाज से बंद रहेगा। एयरपोर्ट पर एएसएल की बैठक में सुरक्षा का खांका खिंचा गया। एसपीजी एडीजी ने डीएम, आईजी और एसपी ग्रामीण सहित अन्य विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। पीएम के कार्यक्रम को लेकर एजेंसिया अलर्ट है।
फूल प्रूफ होगी सुरक्षा व्यवस्था
पीएम की सुरक्षा चाक-चौबंद रहेगी। इसके लिए बाहर से फोर्स मंगवाई गई है। पीएम की सुरक्षा में तीन आईजी समेत तीन हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की आंतरिक सुरक्षा में एनसजी के कमांडो, एटीएस के कमांडों, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी और सेंट्रल पेरामेलेट्री फोर्स के जवान शामिल होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तीन आईजी, 13 एसपी, 35 एडिशनल एसपी, 40 डीएसपी सँभालेंगे। बाहरी सुरक्षा में 16 कम्पनी पीएसी और तीन हजार इंस्पेक्टर, दरोगा और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए अन्य जनपदों से फोर्स बुलाई गई है। स्थानीय पुलिस महेदीगंज गांव में आने वालों की सूची को तैयार कर रहा है।