प्रधान संघ ने IG रेंज से की चौकी इंचार्ज की शिकायत, लगाया गाली-गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप, कार्रवाई की मांग...

The head union complained to the Chauki incharge from the IG range. Alleged abuse and misbehavior, Action demanded. आईजी रेंज को शिकायती पत्र देकर गालीबाज दरोगा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। साथ ही बंजर भूमि पर हो रहे चाहरदीवारी को रोकवाने का अनुरोध करवाया।

प्रधान संघ ने IG रेंज से की चौकी इंचार्ज की शिकायत, लगाया गाली-गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप, कार्रवाई की मांग...
IG रेंज से चौकी इंचार्ज की शिकायत करते प्रधान संघ के पदाधिकारी और पीड़ित प्रधान।

वाराणसी,भदैनी मिरर। आईजी रेंज वाराणसी एस.के. भगत के रोहनियां थाने पहुंचने की सूचना मिलते ही प्रधान संघ के प्रधान संघ के अध्यक्ष मुकेश पटेल के नेतृत्व में प्रधानों और जनप्रतिनिधियों एक दल मुलाकात कर चौकी इंचार्ज की शिकायत करते हुए जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को रुकवाने की मांग की। शिकायत पत्र की जांच करवाकर आईजी द्वारा कार्यवाही के आश्वासन पर लोग शांत हुए। 

बंजर भूमि पर कब्जे का है मामला

बताया जाता है कि सांसद आदर्श ग्राम पंचायत परमपुर (नरैचा) में शनिवार को ग्राम सभा की बंजर भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया। ग्राम प्रधान सतीश कुमार का आरोप है कि भूमि आराजी नम्बर 264-ख पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा पुलिस के मिलीभगत से ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से चाहरदीवारी निर्माण किया जा रहा है। शनिवार को जब सूचना मिली तो वह बंजर भूमि पर गए जहां पहले से चौकी इंचार्ज परमपुर दिलीप गुप्ता मौजूद रहे। आरोप है कि जब ग्राम प्रधान ने मामलें की जानकारी लेने की कोशिश की तो चौकी प्रभारी ने दुर्व्यवहार करते हुए कब्जेदारों का सहयोग किए। 

जानकारी होते ही आक्रोशित हो उठे ग्रामीण

चौकी इंचार्ज द्वारा ग्राम प्रधान से दुर्व्यवहार की जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और इसकी जानकारी  प्रधान संघ के अध्यक्ष मुकेश पटेल को दी गई। जिसके बाद रविवार को मुकेश पटेल प्रधान संघ अध्यक्ष आराजीलाइन, जिला सचिव संतोष यादव, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव अजय दुबे, श्रीप्रकाश यादव, रामबाबू पटेल, मनीष जयसवाल, शेरइ सिंह, संजीव कश्यप, अभिमन्यु राम, मोहित सिंह, अजय सिंह सहित कई प्रधान रोहनियां थाने पहुंचकर गालीबाज दरोगा पर कार्रवाई की मांग करने लगे और साथ ही तत्काल अवैध कब्जे को रोकने के लिए जंसा पुलिस को निर्देश देने की मांग की। शिकायत पत्र पर आईजी ने तत्काल जांच के आदेश देते हुए रिपोर्ट मांगा है।