तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग किसान को रौंदा मौके पर हुई मौत, पुलिस के समझाने पर जाम किया खत्म...

The speeding vehicle trampled the elderly farmer died on the spot.The jam ended on the persuasion of the police. तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग किसान को रौंदा मौके पर हुई मौत। पुलिस के समझाने पर जाम किया खत्म।

तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग किसान को रौंदा मौके पर हुई मौत, पुलिस के समझाने पर जाम किया खत्म...
घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाती पुलिस।

वाराणसी, भदैनी मिरर। दर्शन-पूजन कर घर लौट रहे बुजुर्ग किसान को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे पर चौबेपुर स्थित मोलनापुर गांव के समीप धक्का मारते हुए कुचलते हुए वाराणसी की ओर भाग निकला। घटना के बाद ग्रामीण गुस्से में चक्काजाम कर दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को आश्वस्त किया की नियमानुसार आर्थिक मदद कराने के साथ ही आरोपी वाहन को पकड़ा जाएगा। पुलिस के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सवा घण्टा बाद जाम छुड़ाया।

मिली जानकारी के मुताबिक चौबेपुर थाना अंतर्गत मोलनापुर निवासी रामचंद्र यादव (70) नटवा बीर बाबा मंदिर में दर्शन-पूजन करने गए थे। दर्शन-पूजन कर वह घर वापस लौट रहे थे। घर के समीप ही सड़क पार करने के दौरान कैथी की ओर से आ रहा तेज रफ्तार चारपहिया वाहन रामचंद्र को टक्कर मार कर कुचलते हुए तेजी से वाराणसी की ओर निकल गया। हादसे में रामचंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इससे गुस्साए उनके परिजनों और गांव के लोगों ने घटनास्थल पर ही जाम लगा दिया तो सूचना पाकर चौबेपुर थाने की पुलिस पहुंची।

चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि बुजुर्ग के परिजनों को समझाबुझाकर जाम खत्म करा दिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बुजुर्ग को कुचलने वाले वाहन को चिह्नित कर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, रामचंद्र के परिजनों ने बताया कि वह चार बेटों और दो बेटियों के पिता थे। उनकी पत्नी की मौत लगभग 15 वर्ष पहले बीमारी के कारण हो गई थी।