कचहरी ब्लास्ट की बरसी पर अधिवक्ताओं ने किया मृत साथियों को याद, परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग...

Advocates remembered the dead colleagues on the anniversary of the Kachari blastकचहरी ब्लास्ट की बरसी पर अधिवक्ताओं ने किया मृत साथियों को याद, परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग...

कचहरी ब्लास्ट की बरसी पर अधिवक्ताओं ने किया मृत साथियों को याद, परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कचहरी बम ब्लास्ट की चौदहवी बरसी पर अधिवक्ताओ ने शहीद स्थल पर पहुचकर  मोमबत्तियां जलाई और ब्लास्ट में शहीद अधिवक्ताओं को श्रद्धांजलि दी। 

इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि 23 नवम्बर 2007 को कचहरी के दोनो कैम्पस दिवानी और कलेक्टरेट मे बारी बारी भयानक बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें तीन वकीलों समेत नौ लोग मारे गये थे और कई घायल हुये थे। अधिवक्ताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी के लिये सीबीआई को जांच सौपने के साथ अब तक के विवेचना मे विवेचको की जवाबदेही तय करते हुए दंडित करने की मांग की। 

अधिवक्ताओं ने कहा कि तत्कालीन मायावती सरकार ने मामले के खुलासे के लिये एंटी टेररिस्ट स्कावड (एटीएस ) का गठन किया था । साथ ही सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे किये गये थे। लेकिन कुछ नही हुआ इस बीच पुनः 23अप्रैल 2016 को जिन्दा बम बरामदगी से पुनः हङकम्प मच गया। 

अभी ग्रेनेड बरामदगी मामले मे पुलिस कुछ कर पाती की 21फरवरी 18 को असामाजिक तत्वो द्वारा सुतली बम सीजीएम गेट पर रखकर कचहरी मे पुनः भगदड़ मचा दिया गया। इसके लिए पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय ने रजिस्टर्ड डाक से महामहिम राष्ट्रपति,भारत के मुख्य न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, यूपी के मुख्य न्यायाधीश को प्रत्यावेदन भेजा है। 

इस मौके पर सेंट्रल बार अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, महामंत्री कन्हैया पटेल, बनारस बार के अध्यक्ष विनोद पांडेय महामंत्री विवेक सिंह , पुर्व महामंत्री नित्यानन्द राय पुर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम सिंह भेलखा,सुनीत सिंह,सत्य प्रकाश सिंह, राकेश पांडे,अमित उपाध्याय, विमला यादव, प्रभाशंकर मिश्र,मणिशंकर द्विवेदी,चन्द्रशेखर उपाध्याय दीपक राय कान्ह, चन्दन सिंह,विनोद पांडे भैयाजी, ब्रजेश दीक्षित आदि अधिवक्ता उपस्थित  रहे।