अच्छी खबर! गंगा के वेग में कमी, खतरे के निशान से 1.05 मीटर ऊपर बह रही गंगा
वाराणसी,भदैनी मिरर। गंगा का जलस्तर अब खतरे के निशान से 1.05 मीटर ऊपर हो चला है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गुरुवार की सुबह दस बजे गंगा का जलस्तर 72.31 मीटर था। लेकिन इस बीच अच्छी खबर ये है कि गंगा के जलस्तर के होने वाले प्रतिघन्टे के बढ़ाव में कमी आयी है। सुबह 11 बजे से जलस्तर एक घंटे में लगभग आधा सेंटीमीटर की गति से बढ़ रहा है, जो एक तरह से स्थिर ही माना जाता है।
इस संदर्भ में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया है की वाराणसी में राहत की खबर है कि गंगा नदी का जलस्तर फिलहाल स्थिर हो गया है। जिससे बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में लोगों को राहत मिलेगी और नये घर इसकी चपेट में भी आने से बचे रहेंगे।
लगातार गंगा का पानी बढ़ने से उसकी सहायक नदी असि भी उफान पर है। पलट प्रवाह से संकट मोचन मंदिर के समीप तक पानी बढ़ चला है। साकेत नगर की सड़कों पर भी पानी बह रहा है। इसके साथ ही गोबरहां में सोता के पास से तेज कटान हो रही है। सोता का पानी मोकलपुर की तरफ से गंगा में जा रहा है। वरुणा पहले ही रिहायशी इलाकों को अपनी ज़द में ले चुकी है।