कोरोना का प्रकोप : रामनगर की रासलीला भी स्थगित
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना काल के चलते इस वर्ष भी रामनगर में होने वाली रासलीला भी स्थगित कर दी गई है। इससे पूर्व रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला पहले से ही स्थगित कर दी गई थी। कोविड नियमों के अनुसार धार्मिक उत्सवों और मेलो के आयोजन पर प्रतिबंध होने के कारण रासलीला को भी स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
बता दें कि तिथि भ्रम के कारण 11 अगस्त की जगह मंगलवार की शाम को ही रासलीला को लेकर कुछ सांकेतिक आयोजन किये गए थे। परंपरानुसार कुंवर अंनत नारायण सिंह की उपस्थिति में मंगलवार की देर शाम रामबाग स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में झुलनोसत्सव की झांकी सजाई गई थी। इसके बाद मथुरा वृंदावन से आये चौबे ब्राह्मण नन्द लाल देवकीनंदन चौबे को कुंवर ने भोजन कराया। आयोजन को अति गोपनीय रखा गया था।
बता दें कि पिछले वर्ष भी कोरोना के चलते रासलीला का आयोजन नहीं हुआ था। यह रासलीला मथुरा वृंदावन से आई रासमण्डली 15 दिनों तक मंचित करती है। पीएन कालेज के सामने स्थित बाऊ साहब के बगीचे में बने स्थाई मंच पर इसका मंचन होता है। पहले दिन कम से कम एक दर्जन से ज्यादा चौबे ब्राह्मणों को कुंवर द्वारा भोज कराया जाता है। लेकिन कोरोना प्रतिबंधों के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी रासलीला स्थगित रही।