10 तस्वीरों में देखें प्रभु ईशा मसीह के जन्म का उल्लास, गिरजाघरों में हो रही प्रार्थना...

धर्म नगरी काशी में शनिवार की आधी रात से ही प्रभु ईशा मसीह के जन्म का उल्लास चारों ओर छा गया. तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में चारो ओर खुशियों का माहौल है.

10 तस्वीरों में देखें प्रभु ईशा मसीह के जन्म का उल्लास, गिरजाघरों में हो रही प्रार्थना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शनिवार की आधी रात जैसे ही घड़ी की सुईयां 12 बजे पर पहुंची सभी गिरजाघरों में ईसाई समुदाय के सभी लोग खुशियों में डूब गए. चारों ओर Merry Christmas की आवाज सुनाई देने लगी तो, गिरजाघरों में घंटे बजने लगे और प्रभु ईशा मसीह के जन्म का उल्लास छाने लगा. सबने प्रभु का जन्मदिन बड़ी ही धूम धाम से मनाया.

छावनी क्षेत्र स्थित सेंट मैरिज चर्च परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. शनिवार की मध्य रात्रि में प्रभु के आगमन के समय मध्य रात्रि को पूजा विधि (मिस्सा बलिदान) संपन्न हुई. उसके बाद अनुयायियों ने प्रार्थना की. वाराणसी धर्मप्रांत के बिशप डॉ. यूजीन जोसेफ ने जैसे प्रभु ईशा मसीह के बाल स्वरूप को लेकर प्रदर्शित किया पूरा चर्च परिसर Merry Christmas की शोर से गूंज उठा. इस बार महागिरजाघर में क्रिसमस की खुशियां बांटने और खीस्त के प्रेम-भाईचारे का संदेश देने के लिए 25 से 27 जनवरी तक मेले का आयोजन किया गया है. मेले में बाइबिल प्रदर्शनी का भी आयोजन है.

इसके साथ ही शहर के अन्य गिरजाघरों में भी खूब तैयारियां की गई है. इस अवसर पर सारा  गिरजाघर रोशनी से जगमगा रहा. वहीं एक अलग ही उल्लास और उत्साह का नजारा मसीही घरों में भी देखने को मिला. झालरों के बीच सितारा की टिमटिमाहट भी सभी घरों की सुंदरता को और चार चांद लगा रही थी, जो कि प्रभु यीशु के जन्म का संदेश सबमें बांट रही थी. जैसे ही रात के बारह बजे प्रभु के जन्म के साथ ही क्रिसमस की खुशियां मनाने का दौर प्रारम्भ हो गया.