बाबा कालभैरव का हुआ हिम श्रृंगार, दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़....

बाबा कालभैरव का शुक्रवार को हिम श्रृंगार किया गया.

बाबा कालभैरव का हुआ हिम श्रृंगार, दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़....

वाराणसी,भदैनी मिरर। बाबा कालभैरव का शुक्रवार को हिम श्रृंगार किया गया. पूरे प्रांगण को सुगंधित पुष्पों से सजाया गया, हिम श्रृंगार होने की वजह से बाबा का दर्शन गर्भगृह से बंद रहा. सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा.

पुजारी बबलू कुमार उपाध्याय ने बताया की बाबा का पूरा प्रांगण रंग-बिरंगे पुष्पों से सजाया गया है. हिम श्रृंगार बाबा के प्रमुख श्रृंगारो में एक है. बाबा के इस स्वरूप का दर्शन करने मात्र से सबका कल्याण होता है. बाबा के दरबार में सिर झुकाने से जन्मों जन्मों का पाप कटता है. इस श्रृंगार का केवल वाराणसी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के भक्त इंतजार करते है. उन्होंने बताया की बाबा को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया है. उन्होंने बताया की आज के दिन बाबा आराम करते हुए भक्तों को आशीर्वाद देते है.