राजनाथ सिंह ने लखनऊ से तो स्मृति ईरानी ने अमेठी से भरा नामांकन, 20 मई को होगा मतदान...

केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया.

राजनाथ सिंह ने लखनऊ से तो स्मृति ईरानी ने अमेठी से भरा नामांकन, 20 मई को होगा मतदान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अमेठी से अपना नामांकन भरा.

बता दें कि, लखनऊ में 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा, यहां से राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वे यहां से 2014 और 2019 में भी चुनाव जीत चुके हैं. 2014 में लखनऊ से अपना पहला चुनाव लड़ने से पहले, उन्होंने 2009 में गाजियाबाद से लोकसभा चुनाव जीता था.

वहीं बात करें स्मृति ईरानी की तो कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली अमेठी से उन्होंने 2019 में राहुल गांधी को हरा दिया था. बीती रात को स्मृति ईरानी हेलमेट लगा कर उत्तर प्रदेश के अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी (Amethi) में स्कूटी पर राइड करते हुए और लोगों से मिलते हुए नजर आई थीं. इस दौरान लोगों के साथ सेल्फी और तस्वीरें लेते हुए भी दिखाई दीं थी. साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की और अपने क्षेत्र का जायजा लिया.