UP Weather Today, मानसून की विदाई के बाद प्रदेश में थमी बारिश, जल्द बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड पूरे देश में फैलने लगेगी. दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है, हालांकि फिलहाल रात के समय तापमान में अधिक गिरावट देखी जा रही है. आइए जानते हैं आज यूपी में मौसम कैसा रहेगा.

UP Weather Today, मानसून की विदाई के बाद प्रदेश में थमी बारिश, जल्द बढ़ेगी ठंड

उत्तर प्रदेश से मॉनसून की विदाई हो चुकी है, जिससे प्रदेशभर में बारिश का दौर समाप्त हो गया है.दिल्ली-NCR सहित पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का असर महसूस होने लगा है, और लोगों ने सर्दियों के कपड़े भी निकाल लिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड पूरे देश में फैलने लगेगी. दिवाली से पहले उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल सकता है, हालांकि फिलहाल रात के समय तापमान में अधिक गिरावट देखी जा रही है. आइए जानते हैं आज यूपी में मौसम कैसा रहेगा.

आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, 16 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.आने वाले सप्ताह में भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि जैसे-जैसे दिन बीतेंगे, तापमान में कमी दर्ज की जा सकेगी.

यूपी में ठंड कब पड़ेगी?

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 17 अक्टूबर तक बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, ठंड को लेकर अपडेट दिया गया है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते और नवंबर के पहले हफ्ते से ठंड का असर दिखाई देने लगेगा. 15 दिनों के भीतर ठंड अपने वास्तविक रूप में आ जाएगी.

मौसम में बदलाव की शुरुआत

उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है. रात के समय तापमान में गिरावट के चलते हल्की ठंड महसूस होने लगी है. लोग अब एसी की बजाय पंखे से ही काम चला रहे हैं. दिन में हल्की धूप के कारण गर्मी का एहसास होता है, लेकिन शाम होते-होते ठंडक बढ़ने लगती है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.