वाराणसी: डूब रहे दंपति के लिए जल पुलिस के जवानों ने लगा दी गंगा में छलांग, देवदूत बन बचा ली जान
जल पुलिस ने एक बार फिर गंगा में कूदकर लखनऊ से आए दंपति के जीवन की रक्षा की है. पुलिसकर्मियों की तत्परता की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लखनऊ से गंगा स्नान करने वाराणसी आए दंपति के लिए जल पुलिस रविवार सुबह देवदूत बन गई. तुलसीघाट पर दो जल पुलिसकर्मियों ने बड़ा हादसा टाल दिया. दंपति बार-बार पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते रहे.
जानकारी के अनुसार काशी भ्रमण पर आये लखनऊ निवासी मोहित तिवारी और उनकी पत्नी नेहा रविवार सुबह तुलसी घाट पर स्नान करने पहुंच गए. गंगा की गहराई का अंदाजा ना होने के कारण वह स्नान करने अचानक गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे. शोर सुनकर तैनात जल पुलिसकर्मी रामजी साहनी और मनोज साहू पहुंचे. बिना देर किए दोनों जवान गंगा में कूद गए और डूब रहे दंपति को कड़ी मशक्कत से खींचकर बाहर निकाला.
जल पुलिसकर्मियों को स्थानीय नागरिकों सहित लखनऊ के दंपति भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे थे. वहीं, तुलसीघाट पर पहले से ही गहराई की चेतावनी लिखी है. बाबजूद इसके स्नानार्थी नहीं मानते और अपनी जान को जोखिम में डालते है. आज गनीमत रही कि जल पुलिस देवदूत बनकर मौके पर पहुंची और जान की रक्षा हो सकी. यदि जल पुलिस वहां न होती तो आज अनहोनी को कोई नहीं टाल सकता.