असत्य पर हुई सत्य की जीत : बरेका में हुआ 75 फीट रावण के पुतले का दहन, जय श्री राम के जयघोष गूंज उठा मैदान
असत्य पर सत्य और अच्छाई पर बुराई के महा प्रतीक पर्व विजयादशमी पर शहर में जगह-जगह रावण का पुतला दहन किया गया. बरेका मैदान में 75 फीट के बने रावण का पुतला जलाया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। असत्य पर सत्य और अच्छाई पर बुराई के महा प्रतीक पर्व विजयादशमी पर शहर में जगह-जगह रावण का पुतला दहन किया गया. बरेका मैदान में 75 फीट के बने रावण का पुतला जलाया गया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ बरेका मैदान में उमड़ पड़ी. आकर्षक आतिशबाजी के बीच दशानन और उसके भाई मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला जलाया गया. रावण दहन होते ही पूरा मैदान जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा.
केन्द्रीय खेलकूद मैदान पर आयोजित इस समारोह की शुरुआत बरेका के महाप्रबंधक एस.के. श्रीवास्तव और बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष गौरी श्रीवास्तव द्वारा श्रीराम-जानकी की आरती से हुई. इस दौरान रामचरितमानस पर आधारित राम वन गमन से लेकर रावण वध तक की मोनो एक्टिंग लीला प्रस्तुत की गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.इस कार्यक्रम का निर्देशन एस.डी. सिंह ने किया.
इस वर्ष रावण, कुम्भकरण, और मेघनाद के पुतले क्रमश: 75, 65, और 60 फीट ऊँचे बनाए गए थे.रावण दहन के समय शानदार आतिशबाज़ी और भव्य सजावट ने दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम को देखने के लिए बरेका के कर्मचारियों और उनके परिवारों के साथ-साथ आस-पास के गांवों और कस्बों से भी भारी भीड़ उमड़ी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम जिला प्रशासन और रेल सुरक्षा बल द्वारा किए गए थे.
समारोह में प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद शुक्ला, प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश कुमार, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री जनार्दन सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर-एस.ई. श्री नीरज जैन, मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री एस.के. मिश्रा और अन्य गणमान्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में विजयादशमी समिति के महामंत्री अनूप सिंह, सहायक महामंत्री वी.डी. दूबे और कई अन्य पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा. इसके अलावा, बरेका के सिविल, विद्युत, यांत्रिक, कार्मिक, जनसंपर्क, सिविल डिफेंस, स्काउट एवं गाइड और सेंट जॉन्स एम्बुलेंस ब्रिगेड का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
कार्यक्रम का समापन विजयादशमी समिति के संयोजक एम.पी. सिंह, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, स्पेयर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.