अधिवक्ताओं ने की शोक सभा: लखीमपुर खीरी मामलें में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा, घटना के दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
वाराणसी,भदैनी मिरर। लखीमपुर खीरी में किसानों को रौंदने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर सियासी घमासान अभी शांत नहीं हुआ था कि अब अधिवक्ता भी इसमें आगे आ गए हैं। घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी पोर्टिको में शोक सभा कर सरकार की कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताई। साथ ही अधिवक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री के बेटे एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
बता दें की दो दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भाजपा की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे थे । जहां केंद्र सरकार द्वारा बीते साल पारित किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का एक समूह कार्यक्रम में आए नेताओं से मिलकर विरोध जताने पहुँचा था। जहां पर आरोप है कि केंद्रीय मंत्री के बेटे ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर किसानों के ऊपर गाड़ी दौड़ा कर 4 किसानों की निर्मम हत्या कर दी थी।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का कार्यशैली पर सवाल उठाया तो वहीं सरकार की नियत को कटघरे में खड़ा करते हुए घटना में मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देते हुए सभी दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी व सरकार से तीनों काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग किए । सभा में अरविंद यादव, रविशंकर पटेल सीता देवी, गीता देवी लालता प्रसाद समेत दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे ।