#Breaking मनबढ़ों ने की अंधाधुंध फायरिंग: बदमाशों की गोली से चाय विक्रेता सहित 2 घायल, पुलिस की 2 टीमें धड़पकड़ में जुटी

#Breaking मनबढ़ों ने की अंधाधुंध फायरिंग: बदमाशों की गोली से चाय विक्रेता सहित 2 घायल, पुलिस की 2 टीमें धड़पकड़ में जुटी

वाराणसी, भदैनी मिरर। गणेशपुर (शिवपुर) में पिशाब करने से मना करने पर बाइक सवार दो बदमाश अंधाधुंध फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दिए। बदमाश की गोली से चाय-समोसा विक्रेता समेत 2 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भिजवानें के साथ ही अधिकारियों को जानकारी दी। मौके पर एसीपी कैंट के साथ डीसीपी वरुणा जोन पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से एक कारतूस और दो खोखा मिला है। पुलिस के अनुसार फायरिंग में .30 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया है। 

दुबारा आकर किया फायर

शिवपुर थाना अंतर्गत गणेशपुर में अजय यादव उर्फ करिया की चाय-समोसा की दुकान है। अजय के भाई ओम प्रकाश यादव के अनुसार रात होते ही चांदमारी क्षेत्र के कुछ मनबढ़ युवक अजय की दुकान के समीप शराब पीकर मंडरा रहे थे। अजय के दुकान के समीप उन युवकों ने पेशाब किया तो उसने मना किया। इसके बाद बाइक सवार मनबढ़ युवक अजय से हाथापाई कर चले गए। थोड़ी देर बाद मनबढ़ युवक वापस आए और 3 राउंड फायरिंग किए। गोली लगने से अजय और एक राहगीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार मनबढ़ युवक कुछ देर बाद फिर लौट कर आए और फिर 3 राउंड फायरिंग किए। इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो बाइक सवार युवक एक बार फिर आए और 3 राउंड फायरिंग किए। हालांकि संयोग अच्छा था और अजय और राहगीर के अलावा कोई अन्य घायल नहीं हुआ। 

डीसीपी वरुणा जोन विक्रांत वीर ने बताया कि दोनों युवकों का उपचार जारी है और दोनों की हालत स्थिर है। घटना के संबंध में दोनों युवकों से जानकारी ली गई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की 2 टीम लगाई गई है। पूरी उम्मीद है कि बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वही घटना से आक्रोशित परिजन सड़क जाम करने की कोशिश करने लगे, जानकारी मिलते ही एडिशनल सीपी मुख्यालय और अपराध सुभाष चंद्र दुबे मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाबुझाकर शांत कराया।