5 पर लगा गुंडा एक्ट: चुनाव से पहले पुलिस की कार्रवाई, अधिकारी बोले- जारी रहेगा अभियान...

Goonda Act imposed on 5. Police action before elections, officials said-campaign will continue. ग्रामीण पुलिस का अपराधियों को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। ग्रामीण पुलिस ने 5 के खिलाफ गुंडा एक्ट में मुकदमा लिखकर निगरानी शुरु कर दी है।

5 पर लगा गुंडा एक्ट: चुनाव से पहले पुलिस की कार्रवाई, अधिकारी बोले- जारी रहेगा अभियान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले वाराणसी ग्रामीण पुलिस ने सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रखा है। शुक्रवार को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाने के लिए 5 आरोपियों के खिलाफ गुण्डा अधिनियम के तहत कार्यवाही की। 

पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित वर्मा के निर्देश पर सीओ पिंडरा के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस ने अजय कुमार यादव निवासी कैथी थाना चौबेपुर, लवकुमार गिरी निवासी कैथी थाना चौबेपुर, चंपक यादव निवासी कैथी थाना चौबेपुर, अभिषेक गौड़ उर्फ मोनू गौड़ निवासी थाना चौबेपुर वाराणसी, अरविन्द यादव निवासी उगापुर थाना चौबेपुर के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद गुंडा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर निगरानी की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, पुलिस का पहला लक्ष्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न करवाना है।