कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर का पिक समाप्त, तेजी से घट रहे मरीज, 1500 से कम हुए एक्टिव मरीज...

The pickup of the third wave of corona infection ends patients decreasing rapidly less than 1500 active patientsकोरोना संक्रमण के तीसरी लहर का पिक समाप्त, तेजी से घट रहे मरीज, 1500 से कम हुए एक्टिव मरीज...

कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर का पिक समाप्त, तेजी से घट रहे मरीज, 1500 से कम हुए एक्टिव मरीज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर का पिक अब समाप्ति की ओर है। संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जनपद में पॉजिटिविटी रेट घटकर 3 हो गई है, जबकि रिकवरी रेट 87.73 है।

शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिंन के मुताबिक 5160 के सैम्पल में 155 लोग कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमित मरीजों में 10 मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि अन्य होम आईशोलेशन में है। वही 263 होम आईशोलेशन और 2 अस्पताल से ठीक हुए यानी कुल 265 लोग स्वस्थ हुए। अब जनपद में एक्टिव केस 1475 रह गए है।