उपलब्धि: भारत के छह कॉलेज दुनिया के टॉप 100 मेडिकल कॉलेजों की सूची में शामिल, BHU आईएमएस को भी स्थान...

उपलब्धि: भारत के छह कॉलेज दुनिया के टॉप 100 मेडिकल कॉलेजों की सूची में शामिल, BHU आईएमएस को भी स्थान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दुनिया के 100 टॉप मेडिकल कॉलेज में बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईएमएस) समेत छह कॉलेजों को स्थान मिला है। बीएचयू आईएमएस को रैंकिंग में 72वां स्थान मिला है। इस सूची में देश के अन्य 5 मेडिकल कॉलेज को भी जगह मिली है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि दुनिया के शीर्ष 100 मेडिकल कॉलेज में नई दिल्ली स्थित एम्स को 23वां स्थान मिला है। एफएमसी पुणे को 34वां, सीएमसी वेल्लोर को 49वां, जेआईपीएमआर पांडिचेरी को 59वां और चेन्नई मेडिकल कॉलेज को 64वां स्थान मिला है। वहीं जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन को वर्ष 2021 का सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज चुना गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। 2021 में दुनिया के 100 सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों की सूची में छह भारतीय संस्‍थानों को स्थान मिला है।


दुनिया के टॉप 100 मेडिकल कॉलेज के चयन के लिए एकेडमिक प्रतिष्ठा, प्रवेश पात्रता, विशेषज्ञता, वैश्विक प्रतिष्ठा और प्रभाव, वार्षिक ट्यूशन फीस, अनुसंधान प्रदर्शन और छात्र संतुष्टि को मापदंड बनाया गया था। सर्वेक्षण के लिए 40,000 छात्रों, 48,000 पेशेवरों और दुनिया भर के 2,000 शिक्षाविदों को शामिल किया गया था। समग्र स्कोर छात्रों, शिक्षाविदों और पेशेवरों के आधार पर कालेजों को दिए गए थे। उधर, इस उपलब्धि पर बीएचयू आईएमएस केे डॉयरेक्टर प्रो. बीआर मित्तल ने खुशी जताते हुए कहा कि यह शिक्षकों की मेहनत और छात्रों के बेहतर प्रदर्शन का नतीजा है। प्रयास किया जाएगा कि संस्थान अगले वर्ष और ऊंची रैंकिंग पाए।