नर्सेज डे पर एपेक्स अस्पताल में आयोजित हुआ कार्यक्रम, नर्सों को सम्मानित करते हुए बोले - यह पेशा नहीं मानवता की सेवा है...

नर्सेज डे पर एपेक्स अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नर्सिंग से जुड़े सभी को सम्मानित किया गया.

नर्सेज डे पर एपेक्स अस्पताल में आयोजित हुआ कार्यक्रम, नर्सों को सम्मानित करते हुए बोले - यह पेशा नहीं मानवता की सेवा है...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नर्सिंग केवल जॉब नहीं बल्कि मानवता की सेवा है. आपात स्थिति में जितना चिकित्सक महत्त्वपूर्ण होता है, उतने ही नर्सिंग स्टाफ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उक्त बातें एपेक्स अस्पताल के निदेशकों ने नर्सेस डे पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. अंतर्राष्ट्रीय नर्सेस डे के अवसर पर एपेक्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल द्वारा नर्सिंग छात्रों एवं नर्सिंग स्टाफ हेतु इस वर्ष की थीम 'आवर नर्सेस आवर फ्यूचर' पर कार्यक्रम आयोजित किया.

मुख्य अतिथि जिला महिला हॉस्पिटल की मेट्रन सुषमा सिंह एवं वार्ड इंचार्ज विजयलक्ष्मी द्वारा एपेक्स की निदेशक डॉ अंकिता पटेल, मेट्रन जिंसी जस्टिन एवं फेकल्टी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभाम्भ किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं एपेक्स के निदेशकों ने भावी नर्सिंग छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग केयर स्टाफ को नर्सेस डे की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से करने हेतु प्रेरित किया.

इस अवसर पर एएनएम, जीएनएम, बीएससी एवं एमएससी नर्सिंग छात्रों द्वारा गीत, नृत्य एवं स्किट प्रस्तुत किए गए. अपेक्स की निदेशक डॉ अंकिता पटेल ने नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित करते हुए मेडल प्रदान किए.