UP निकाय चुनाव में विजय जुलूस लगाने पर रोक, आयोग ने दिया निर्देश...
यूपी नगर निकाय चुनाव का परिणाम 13 मई को घोषित होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी नगर निकाय चुनाव का परिणाम 13 मई को घोषित होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इसके साथ ही संयुक्त निर्वाचन आयुक्त एवं विभागाध्यक्ष सुधा वर्मा ने पूरे प्रदेश के लिए आदेश दिया है.
उन्होंने आदेश में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बाद किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर पूरे उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से रोक लगाया है. उन्होंने कहा है की विजयी प्रत्याशी किसी भी तरह का विजय जुलूस नही निकालेगें. इस बाबत डीजीपी को पत्र भेजने के साथ ही प्रदेश के जिलाधिकारी और जिलों के कप्तान को इस बाबत आदेश भेज दिया है. उन्होंने कहा है आयोग के निर्देश का प्रदेश में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.
वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में निर्वाचन परिणाम की घोषणा के उपरान्त विजय जुलूस निकालना प्रतिबन्धित रहेगा. जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा विजय जुलूस नही निकाले जाने के लिए सभी को निर्देशित किया है.