पर्यावरण संरक्षण पर फोकस, घाटों पर किया जागरूक, 7 बिंदुओं पर ली शपथ...

Focus on environmental protection made aware on the ghats took oath on 7 points पर्यावरण संरक्षण पर फोकस, घाटों पर किया जागरूक, 7 बिंदुओं पर ली शपथ...

पर्यावरण संरक्षण पर फोकस, घाटों पर किया जागरूक, 7 बिंदुओं पर ली शपथ...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार एवं जी आई ज़ेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फॉर सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट संस्था की ओर से रविवार को “वाँक एंड प्लेज फॉर प्रिवेंटिंग गंगा लिटरींग” कार्यक्रम का आयोजन बीएचयू सिंहद्वार से किया गया। वाक को रविन्द्र सहाय “करियर गुरु” ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इस दौरान वाक टीम लीडर धर्मेन्द्र पटेल के प्रतिनिधित्व में गंगा स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए अस्सी घाट के ओर प्रस्थान किया। वाक रविदास गेट से नगवा, रविदास पार्क से होते हुए अस्सी घाट पर पहुंचा। इस दौरान हर हर महादेव और गंगा मैया की जय के उदघोष से गूंज उठा I 

वहीं अस्सी घाट के सुबह-ए-बनारस पर वाक टीम का स्वागत पायल लक्ष्मी सोनी ने किया I कार्यक्रम में मंच संचालिका निधि तिवारी कार्यक्रम का परिचय देते हुए अतिथि एवं वक्ता लोगों का सम्मान अंगवस्त्र एवं पौध देकर किया गया I उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रबन्धन से गंगा को मैली तथा दूषित होने से रोका जा सकता है यह बेहद चिन्तन का विषय है यह तभी सम्भव है जब आम जनमासन हाथ से हाथ मिला कर चले Iआगे कहा कि सरकार निरंतर प्रयासरथ है अब हम काशी वासियों को माँ गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए आगे आना होगा ।

कार्यक्रम में  सभी ने इन 7 बिन्दुओं पर शपथ ली...

माँ गंगा एवं सभी नदियों, तालाबों तथा सभी जल स्त्रोतों को स्वच्छ रखेंगे ।
नदियों, तालाबों तथा सभी जल स्त्रोतों में प्लास्टिक, कूड़ा कचरा नहीं फेकेंगे।
प्लास्टिक के रिड्यूज, रिसायकल, रीयूज के प्रति जागरूक बनेंगे।
कूड़े को विभाजित कर के ही घर से बहार निकालेंगे तथा कूड़े को कूड़ेदान में ही डालेंगे।
माँ गंगा तथा अपने शहर काशी को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देंगे। 
हम गंगा के स्वच्छता के प्रति जागरूक बनेंगे तथा अन्य लोगों को भी जागरूक बनायेंगे।

कार्यक्रम में लक्ष्य संस्था से मनीष कुमार एवं मोईन खान , विशाल सिंह, वैशाली, सक्षम तिवारी,राधा, रामविलाश, कमलेश, काजल, अश्विनी, जितेंद्र, सुशील, अवधेश, रूपा, सीनू, अंकिता, पूजा, राजेश, धर्मेन्द्र, शिवेंद्र, अखिलेश, सौरभ,संजीत,विश्वनाथ आदि I