युवाओं में अलख जगा रहे, गंगा को स्वच्छ बनाने और कचरा मुक्त रखने का संकल्प दिला रहे...

Awakening the light among the youth taking a pledge to keep Ganga clean and garbage freeयुवाओं में अलख जगा रहे, गंगा को स्वच्छ बनाने और कचरा मुक्त रखने का संकल्प दिला रहे...

युवाओं में अलख जगा रहे, गंगा को स्वच्छ बनाने और कचरा मुक्त रखने का संकल्प दिला रहे...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार, पर्यावरण मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार तथा जी आई जेड इण्डिया के सहयोग से लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट ने  प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन विषय पर मातादीन इंटरमीडिएट कॉलेज रोहनिया, वाराणसी में जागरूकता बैठक व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

 बैठक में गंगा को स्वच्छ - निर्मल बनाने, कचरे को गंगा में जाने से रोकने, प्लास्टिक प्रबन्धन, प्लास्टिक के पुन: इस्तेमाल और सही निस्तारण पर चर्चा की गयी I साथ ही सवाजसेवी डॉक्टर नंदकिशोर ने कहा कि गंगा की पवित्रता एक चिन्तन का विषय है जहाँ एक तरफ हमारी धार्मिक आस्था जुडी है वही दूसरी तरफ जल स्त्रोत एवं मानव जीवन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यदि पूर्व में देखा जाए तो मानव सभ्यता का उदय किसी न किसी नदी के किनारे रहा है इससे यह ज्ञात होता है की नदी से मानव जीवन का अस्तित्व रहा है। आधुनिक युग में प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन कूड़े में कमी ला सकता है और गंगा को स्वच्छ बनाया जा सकता है I 

वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्लास्टिक के पुन: उपयोग एवं सही निस्तारण पर छात्र - छात्राओं ने रचनात्मक विचारों को  रंगों के माध्यम से कागज़ पर बख़ूबी उकेरा I जो बेहद सरहनीय रहा I उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रभागियों को पुरस्कृत किया गया I

कार्यक्रम में कालेज के प्रिंसिपल विनोद कुमार पाठक ने  माँ गंगा की स्वच्छता और नदियों में कचरे जाने वाले दुष्परिणाम को बच्चों को समझाया और प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए प्लास्टिक प्रबंधन, सही निस्तारण पर जोर दिया I कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालेज के शिक्षकगण, वरिष्ठ अध्यापक अश्वनी सिंह, व्यायाम प्रशिक्षक जयप्रकाश, कला अध्यापक अभिषेक मिश्रा, अध्यापक श्याम कुमार कश्यप, अध्यापिका अंकिता जी तथा लक्ष्य संस्था से अंगद कुमार द्विवेदी, राजेश सरोज , मनीष गुप्ता, विशाल सिंह, राम सिंह वर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित रहें I धन्यवाद ज्ञापन राम सिंह वर्मा ने किया I