PM आगमन की तैयारियां जोरों पर, जाने किन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास और उद्घाटन...

PM आगमन की तैयारियां जोरों पर, जाने किन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास और उद्घाटन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दिवसीय दौरे पर आ रहे है। पिंडरा के करखियावं में होने वाले अमूल प्लांट के शिलान्यास सहित 863 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 21 परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। वह 1200 करोड़ की चार परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम केंद्र सरकार की दो योजनाओं की भी जांच करेंगे। इसमें भारतीय मानक ब्यूरो की तर्ज पर दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता के मानक की शुरुआत होगी। इसके साथ ही रामनगर के दूध प्लांट का संचालन बायो गैस से शुरू किया जाएगा।

तैयारियों जोरो पर की जा रही

डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे के कार्यक्रम में पीएम मोदी वाराणसी की करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही देशभर के दुग्ध उत्पादों के गुणवत्ता मानक को तय करने की शुरुआत करेंगे। डीएम ने बताया कि एनिमल हस्बैंड्री डिपार्टमेंट भारत सरकार के दो कार्यक्रम हैं और पूरे यूपी के लिए राजस्व विभाग के अंतर्गत घरौली डिस्ट्रिब्यूशन का डिजटल कार्यक्रम भी रखा गया है। डीएम ने बताया कि पीएम वाराणसी एयरपोर्ट से सीधे कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद एयरपोर्ट पर आकर वापस चले जाएंगे। डीएम ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा दो बार साइट इंस्पेक्शन किया भी जा चुका है। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए बीडीओ और थानों की टीम को लगाया गया है। वाराणसी के अलावा करीब आधा दर्जन जिलों से जनता कार्यक्रम में आएगी, इसके अलावा अमूल के किसानों को भी बुलाया गया है। 

इन परियोजनाओं  का होगा शिलान्यास

मोहनसराय से बौलिया तक सिक्सलेन और आगे से लहरतारा तक फोरलेन - 412.53
वाराणसी भदोही मार्ग अकेलवा चौराहे से पांच सौ मीटर लागे तक- 269.10
बनारस काशी संकुल करखियांव - 500
नवनिर्मित दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के रामनगर में बायो गैस पावर उत्पादन - 19

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

काल भैरव वार्ड में जीर्णोद्धार का लोकार्पण।
राजमंदिर में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले काम।
नदेसर तालाब, सोनभद्र तालाब के विकास और सौंदर्यीकरण।
एडवांस सर्विलासं कैमरा।
बेनियाबाग में अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण।
50 एमएलडी एसटीपी रमना का काम।
पिंडरा तहसील में अधिवक्ताओं के लिए दो मंजिला बिल्डिंग।
केंद्रीय तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ में नए भवन का लोकार्पण।