UP चुनाव की तैयारी: DM ने गठित किया उड़न दस्ता टीम, मोबाइल बन्द न करने के निर्देश...
UP Election Preparation. DM constituted flying squad team, Instructions for not turning off the mobile. यूपी चुनाव को लेकर अब जिलों में अफसरों ने तैयारी शुरु के दी है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलराज शर्मा ने तैयारियां शुरु कर दी है। डीएम ने उड़न दस्ता टीम (एफ0एस0टी0) एवं स्टैटिक निगरानी टीम (एस0एस0टी0) का गठन कर दिया है। टीमो को आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए बैठक कहा कि आप सभी अपने दायित्वों को समझ लें।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) व प्रभारी अधिकारी, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट गुलाब चंद्र ने उड़न दस्ता टीम (एफ0एस0टी0) एवं स्टैटिक निगरानी टीम (एस0एस0 टी0) को उनके दायित्वो के सम्बन्ध में विन्दुवार निर्देश दिये गये। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विधान सभावार महत्वपूर्ण स्थलो व क्षेत्रो को अभी से ही भ्रमण कर भलीे-भाॅति जानकारी प्राप्त कर ली जाय ताकि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर आप लोगो द्वारा अपने दायित्वो का निर्वहन कुशलता पूर्वक किया जा सके। यह भी निर्देश दिये गये कि अपना मोबाइल स्वीच आफ नहीं करेगे तथा बिना जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त किये जनपद से बाहर नहीं जायेगें।