साइकिल रैली निकालकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, संगोष्ठी में बोले वक्ता- सबको निभानी होगी जिम्मेदारी
वाराणसी, भदैनी मिरर। असंतुलित होते पर्यावरण का ही दुष्परिणाम है की हम प्राकृतिक आपदाओं से घिरते जा रहे है। संसाधनों के उपभोग में हमने पर्यावरण से जो खिलवाड़ करना शुरु किया वह अनवरत चलता जा रहा है। हर किसी को इसकी जिम्मेदारी निभानी होगी, इसके प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए नमामि गंगा परियोजना के अन्तर्गत महामना मालवीय गंगा शोध केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चेयरमैन एवं प्रख्यात पर्यावरण वैज्ञानिक प्रोफेसर बीडी त्रिपाठी के निर्देशन चलाये जा रहे प्रशिक्षण ईको-स्किल्स गंगामित्र एवं गोरखा राइफल्स के संयुक्त तत्वाधान में 'पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ' विशाल सायकिल रैली गंगा शोध केन्द्र बीएचयू से अस्सी घाट तक निकाली गई। रैली को गोरखा राईफल्स के प्रमुख एवं मुख्य अतिथि एलएन जोशी जी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। जो नए अस्सी घाट के सुबह ए बनारस पर जाकर एक संगोष्ठि का रुप ले लिया।
संगोष्ठी में पर्यावरण के प्रति जताई चिंता
संगोष्ठी में गोरखा राइफल्स के सुबेदार महेन्द्र यादव ने कहा की पर्यावरण के प्रति यह रैली एक शुरूआत है, इसमें हमलोग जन-जन को जोड़कर एक बड़े मुहीम में परिवर्तित करने का लक्ष्य है। मुख्य अतिथि एलएन जोशी ने बताया कि गंगा स्वच्छता का अभियान अब प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी हो गयी है सभी के प्रयास से ही गंगा को प्रदूषण से मुक्त किया जा सकता है। गंगामित्र संयोजक सी शेखर ने कहा कि गंगामित्र तकनीकी रूप से प्रशिक्षित हैं गंगा संरक्षण हेतु हमेशा समर्पित रहते हैं। उन्होंने ने कहा कि गोरखा राइफल्स के साथ मिलकर गंगामित्र टीम कुछ और भी सार्थक एवं महत्वपूर्ण कार्य करेगी।
सायकिल रैली में गंगामित्र टीम लीडर धर्मेन्द्र पटेल, घनश्याम, निधि तिवारी, पंकज सिंह, स्नेहा कश्यप, वैभव पाण्डेय, सक्षम तिवारी, राधा यादव, हर्ष, कमलेश, पूजा, अंकिता, लकी, सनद, अनुष्का, अभिनव, राजेश, रौनक, प्रह्लाद, सोमनाथ, सिमरन, अंशिका, नीरज, विशाल, अश्विनी एवं अन्य गंगामित्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुबेदार महेन्द्र यादव ने किया।