सनबीम स्कूल में रेप की घटना का बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने लिया संज्ञान, स्कूल पहुंचकर दर्ज किया बयान...

Child Rights Protection Commission team took cognizance of rape incident in Sunbeam Schoolसनबीम स्कूल में रेप की घटना का बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने लिया संज्ञान, स्कूल पहुंचकर दर्ज किया बयान...

सनबीम स्कूल में रेप की घटना का बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने लिया संज्ञान, स्कूल पहुंचकर दर्ज किया बयान...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लहरतारा सनबीम स्कूल में हुए छात्रा से दुराचार के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने मंगलवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान आयोग सदस्यों ने बताया कि विद्यालय के दूसरे तल पर लड़कियों के लिए शौचालय बनाया जा रहा है, जो पहले ही होना चाहिए था। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को उन्होंने चेतावनी दी कि घटना से जुड़ा पूरा विवरण यदि उनके पास तीन दिन में नहीं आया तो स्कूल मैनेजमेंट कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

वहीं उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार सरंक्षण आयोग की सदस्य निर्मला पटेल ने बताया बीती 26 नवंबर को लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में 9 वर्षीय छात्रा के साथ दुराचार हुआ था। इसे गंभीरता से लेते हुए वह बाल कल्याण समिति की वाराणसी की अध्यक्ष स्नेहा उपाध्याय और बाल संरक्षण अधिकारी निरूपमा सिंह के साथ लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल का निरीक्षण करने गई थीं। 

उन्‍होंने बताया कि‍ निरीक्षण के दौरान एक क्लास टीचर, एकेडमिक हेड और कोऑर्डिनेटर मिलीं। तीनों लोगों ने उन्हें बताया कि विद्यालय से जुड़े अन्य सभी महत्वपूर्ण लोग दुराचार के मामले में गठित SIT के सामने जांच के लिए गए हैं। इसलिए अन्य बातों की जानकारी किसी को भी देने के लिए मना किया गया है। 

निर्मला पटेल ने बताया कि सहयोग न करने के बावजूद उनकी टीम ने स्कूल में मौजूद लोगों का बयान दर्ज किया है। आयोग के सदस्यों की नजर में इस प्रकरण में प्रथम दृष्टया स्कूल की कमी सामने आई है। इस प्रकरण को लेकर आयोग के स्तर से जल्द ही ठोस और सार्थक निर्णय लिया जाएगा।

संबंधित खबरें- रेप की घटना के 4 दिन बाद भी सनबीम स्कूल प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं, जाने क्या है स्कूल प्रबंधन की लापरवाही...