वाराणसी में घाटों पर सरकारी कर्मचारियों ने नाम और पद लिखकर वेदी किया रिजर्व,  एडीएम सिटी बोले- यह गलत है होगी कड़ी कार्रवाई

जनपद वाराणसी में वीआईपी कल्चर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. घाटों, कुंडों और सरोवरों पर सरकारी कर्मचारियों ने नाम और पद लिखकर अपना वेदी रिजर्व किया है. संज्ञान में आते ही एडीएम सिटी ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.

वाराणसी में घाटों पर सरकारी कर्मचारियों ने नाम और पद लिखकर वेदी किया रिजर्व,  एडीएम सिटी बोले- यह गलत है होगी कड़ी कार्रवाई

वाराणसी, भदैनी मिरर। छठ पर्व के लिए गंगा घाट, कुंड, सरोवर और जलाशयों के समीप वीआईपी कल्चर के तहत नाम और पद लिखकर हनक जमाने वाले सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया और अखबारों में खबर छपने के बाद एडीएम सिटी ने चेताया है. उन्होंने कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए कहा है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी/विभाग द्वारा इस प्रकार का कोई कृत्य किया जाता है, तो इसका प्रतिकूल संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.

बता दें, लोक आस्था का महापर्व छठ 7 एवं 8 नवम्बर दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को जनपद वाराणसी के विभिन्न घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मनाया जायेगा. कुछ घाटों पर पूजा के दृष्टिगत बनाए गए वेदियों पर सरकारी कार्यालय, कर्मचारियों, थाना इत्यादि का नाम लिखकर उसे आरक्षित करने का प्रयास किया गया है. इसके अतिरिक्त घाटों पर भी विशिष्ट विभाग के नाम लिखकर स्थानों को आरक्षित किया गया है.

अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) आलोक कुमार वर्मा ने कहा कि जनपद वाराणसी के समस्त घाटों एवं सार्वजनिक स्थलों का उपयोग सभी आम जनमानस द्वारा सामान्य तौर से किया जाता है. लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान इस प्रकार घाटों पर वेदियों तथा स्थानों को सरकारी कार्यालय/कर्मचारियों/थाना इत्यादि का नाम लिखकर आरक्षित किया जाना अनुचित एवं अविधिक है. उन्होंने कड़े शब्दों में हिदायत देते हुए कहा है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी/विभाग द्वारा इस प्रकार का कोई कृत्य किया जाता है, तो इसका प्रतिकूल संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.