कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने संभाली NDRF की कमान...

कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा ने संभाली NDRF की कमान...

वाराणसी/भदैनी मिरर। एनडीआरएफ के डीआईजी आलोक कुमार सिंह  के  कार्यकाल पूरा होने के बाद  एनडीआरएफ की कमान मनोज कुमार शर्मा, कमांडेंट ने संभाल ली है। मनोज कुमार शर्मा ने 1991 में बतौर अधिकारी सीमा सुरक्षा बल में अपनी सेवा शुरू की और 2010 में कमान्डेंट के पद पर पदोन्नत हुए I अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने यू एन मिशन, भारत-पाकिस्तान और भारत- बांग्लादेश की अलग-अलग सीमाओं पर सेवाएँ देने के साथ ही एस पी जी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

वाराणसी स्थित 11वीं एनडीआरएफ में आने पर इन्होने उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में लखनऊ, गोरखपुर और भोपाल स्थित सभी क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्रों में मौजूद बचाव कर्मियों से मिले और इलाकों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बाबा काशी विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन और आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद उन्होंने 11वीं एनडीआरएफ का पदभार संभाला और बल के सभी रेस्क्युर्स और स्टाफ को किसी भी प्रकार की आपदा से  निपटने व त्वरित कार्यवाही हेतु सदैव तैयार रहने का दिशा निर्देश दिए।