अगले सप्ताह शुरू हो सकता है कमिश्नरेट कोर्ट

अगले सप्ताह शुरू हो सकता है कमिश्नरेट कोर्ट

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी महानगर में अब धीरे-धीरे पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली रफ्तार पकड़ने लगी है। कार्य विभाजन के साथ ही अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में अगले सप्ताह पुलिस लाइन में कमिश्नरेट कोर्ट की शुरुआत हो जाएगी। इसमें विधिक अधिकारों का अधिकारी प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए पुलिस लाइन में जगह भी चिन्हित कर ली गई है। 

इसके अलावा डीसीपी को थानेदार दरोगा व इंस्पेक्टर को आकस्मिक अवकाश देने का अधिकार दिया गया है। सिपाहियों को 3 दिन का अवकाश थानेदार स्वीकृत कर सकेंगे, लेकिन उससे अधिक अवकाश के लिए एसीपी अधिकृत किए गए हैं। भूमि संबंधित विवादों के मामले की सुनवाई डीसीपी कर सकेंगे, इससे जनता को राहत मिलेगी। दौड़-धूप कम होगी और समय बचेगा। इस प्रणाली में 14 विधिक अधिकार कमिश्नरेट को सौंपे गए हैं।

साभार- जागरण